जगाधरी के बुढ़िया गेट पर सुनील शर्मा वह रविंद्र कुमार ने बताया रविदास का जन्मदिन हम सब कई वर्षों से बड़े धूमधाम से मनाते हैं और मनाते रहेंगे सुनील शर्मा ने कहा हम किसी भी जात पात मैं मतभेद नहीं रखते सभी भाई बहन को एकजुट होकर रहना चाहिए और कोई भी जाति को लेकर मतभेद ना करें यही हम सब का संदेश है सुनील शर्मा वह रविंद्र कुमार के सभी कार्यकर्ताओं ने रविदास के जन्मदिन पर केक काटकर सबको संदेश दिया