जगाधरी के शर्मा हॉस्पिटल में सुनील शर्मा ने दिया बयान बताया मैं नगरपालिका का सुपरवाइजर हूं 100 से भी ज्यादा कर्मचारी मेरे साथ काम कर रहे हैं पिछले 3 माह से किसी भी कर्मचारी को वेतन नहीं दिया गया है मैं अपने बॉस से बात करता हूं वह मेरा फोन नहीं उठाते घर जाता हूं घर नहीं मिलते सुनील शर्मा ने बताया मेरे साथ जो कर्मचारी काम करते हैं वह मेरे ऊपर प्रेशर डाल रहे हैं कि हमें तनख्वाह दो पर मैं कहां से दूं और इस वजह से डिप्रेशन हां गया और मैंने नींद की गोली खा ली मेरी हालत नाजुक बनी हुई है पुलिस प्रशासन से मेरी हाथ जोड़कर गुजारिश है कि मेरी मदद की जाए और कर्मचारियों को तनख्वाह दिलवाई जाए जगाधरी शर्मा हॉस्पिटल से सतीश कुमार की रिपोर्ट जगाधरी हरियाणा