प्रेस विज्ञप्ति
( रिंकू गिल वाल्मीकि को जम्मू विधानसभा का टिकट दिया जाए )
जम्मू 1 जुलाई / हिंदूवादी नेता व राष्ट्रीय बाल्मीकि सेना के नेशनल राष्ट्रीय चेयरमैन श्री राजू चंदेल ने आज जम्मू में पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि उन्होंने देश के गौरवशाली प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी को चंदेल जी ने पत्र लिखते हुए कहा कि पिछले 70 वर्षों से जम्मू में रह रहे वाल्मीकि समाज सिख व रिफ्यूजी समाज के लोगों ने बड़ा ही कठिन दौर देखा है उनकी तीन चार पीढ़ियां यहां बीत गई हैं वाल्मीकि दलित समाज जम्मू कश्मीर में सबसे पिछड़ा समाज है और गरीब वर्ग है इस समाज को धारा 370 तथा आर्टिकल 35 ए चलते बहुत कुछ सहना वह देखना पड़ा है आज हमारे देश के गौरवशाली प्रधानमंत्री द्वारा यहां जम्मू कश्मीर से यह जबरन थोपा गया काला कानून आर्टिकल 370 तथा 35 ए हटाया है उसके बाद वाल्मीकि समाज को यह न्याय मिला है और तमाम वाल्मीकि समाज देश के गौरवशाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन भर ऋणी रहेगा श्री चंदेल ने मांग की है कि उसके दबे कुचले वाल्मीकि समाज को जम्मू कश्मीर में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं उसमें वाल्मीकि समाज के लिए विधानसभा की सीट जाए तथा हमारे समाज के इमानदार वह जुझारू नौजवान भाई रिंकू गिल वाल्मीकि को जम्मू विधानसभा का टिकट दिया जाए ऐसा करने से वाल्मीकि समाज के ऊपर जो अत्याचार जुर्म हुए हैं या उन्हें इंसाफ नहीं मिला है उनके घाव को यह छोटा सा उपहार स्वरूप जम्मू विधानसभा का टिकट देकर उनके जख्मों पर मरहम का काम करेगा और हमारी मोदी सरकार का गौरव भी बढ़ेगा
भाई रिंकू गिल बाल्मीकि राष्ट्रीय बाल्मीकि सेना के जम्मू कश्मीर के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में भी कार्य कर रहे हैं और सदैव वाल्मीकि समाज के सफाई कर्मचारियों के लिए कदम कदम पर उनके हितों के लिए आवाज उठाते रहते हैं
श्री चंदेल ने यह भी कहा कि पिछले लंबे समय से एनजीओ के तहत जो बच्चे कार्य कर रहे हैं सफाई कर्मचारी वाल्मीकि समाज के उन को पक्का किया जाए और जितनी भी भारतीय रुकी हुई है जम्मू से लेकर कश्मीर तक उन सफाई कर्मचारियों के रिक्त पड़े पदों को तत्काल प्रभाव से भरा जाए