पश्चिम बंगाल हुगली जिले के बंड़ेल बालि काटा इलाके मे सन 1978 इस्वी मे मंदिर का निर्माण हुया और मद्रास का पंडित जि इसका उद्घाटन किया ।बताया जाता है की इस मंदिर की देवी माता शीतला है पर इन्हें माता मुत्थू मरियम्मा क नाम से बुलाते है इनकी महिमा अप्रम पार है ।यह पर आनेवाले भक्तो की मनोकामनाए पूर्ण होती है ।उललेख है की यह पूजा चैत्र माह मे होती है यानी की 6 अप्रैल को ।इस बार 42 रथ क अलावा और भी भक्त सामिल रहते है इनका शोलोक है बेल बेल सत्तू बेल ।इसका नारे लगाकर वालई चंडी से लेकर मंदिर तक एक किलो मीटर नगे पैर रथ को खीचकर ले जाते है । और अग की दरिया को पर करके पूजा को समाप्त करते है