जम्मू 17 / श्री अमरनाथ जी यात्रा वेलफेयर सोसाइटी कश्मीर इंचार्ज तफज्जुल वाणी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान हमारी जमीन पीओके वापसी लौटाए नहीं तो हम जबरन उसके घर में घुसकर उसकी सेनाओं को पीओके में उनकी कब्र बना देंगे और अपनी जमीन जबरन वापसी छीन लेंगे आज का भारत मोदी जी का भारत है हम ज्यादा दिन तक पाकिस्तानियों को पीओके पर जबरन कब्जा नहीं करने देंगे या तो प्यार से मान जाए नहीं हम जबरदस्ती भी अपना पीओके गे वापस ले लेंगे