HomeNewsCGN ग्रुप ने The Shakti Award के माध्यम से किया महिलाओं को...

CGN ग्रुप ने The Shakti Award के माध्यम से किया महिलाओं को सम्मानित

spot_img
- Advertisement -

**********
BCGN group विगत कहीं वर्षों से वूमेन एंटरप्रेन्योर्स और वूमेन एंपावरमेंट को प्रोत्साहित कर रहा है ,इसी के चलते दिल्ली के ली मेरिडियन होटल में दी शक्ति अवार्ड का शानदार आयोजन करके देशभर की प्रबुद्ध महिलाओं को सम्मानित किया।जिन्होंने समाज में एक कदम आगे बढ़कर बिजनेस में उतरकर अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मरवा फिल्म स्टूडियो के मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप मारवाह तथा बॉलीवुड के प्रसिद्ध एक्टर नासिर हुसैन मौजूद रहे कार्यक्रम की आयोजक अर्चना जैन और एकता चिमनी ने कहा कि आज हमने इस प्लेटफार्म पर उन सभी महिला उद्यमियों को शामिल किया है जिन्होंने जीवन की कठिनाइयों से जूझकर आज अपने बिजनेस को एक नई दिशा दी है और अपनी ख्याति को स्थापित किया है। आज महिलाओं ने यहां पर अलग-अलग स्टॉल लगाकर अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाया। सुंदर डांस परफॉर्मेंस के द्वारा नारी के अंदर ही शक्ति और ऊर्जा विद्यमान है इसको प्रस्तुत किया। अर्चना जैन ने कहा कि हम इस तरह के कार्यक्रम आगे भी आयोजित करते रहेंगे जिसमें हम महिला मातृशक्ति को आगे प्रोत्साहित करने का काम जारी रखेंगे।

RELATED ARTICLES
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments