भारत सरकार ने कड़े निर्देश दिए हैं के करो ना की तीसरी लहर भारत में तेजी से फैल रही है पुलिस को जड़ से खत्म करने के लिए जनता को मास्क लगाना होगा 2 गज की दूरी बनाए रखनी होगी और भीड़भाड़ के जगहों पर ना जाएं यह सब की भलाई के लिए है और हरियाणा के सिटी जगाधरी में जनता कर रही है लापरवाही सिर्फ 100 मैं से 10% ही लोगों ने लगाया हुआ था मास्क हालांकि जिला यमुनानगर के पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने कड़े आदेश दिए हैं बिना मास्क के जो भी पाया गया उनको भुगतना पड़ेगा चालान सरकार के आदेशों का करें पालन कि हम सबकी भलाई के लिए ही है संवादाता सतीश कुमार जगाधरी हरियाणा