सिख भाई कई वर्षो से साल 2 अप्रेल को बड़ी धूम धाम से जलसा निकालते हैंजलसे बड़ी दूर दूर लोग आ कर हैरतअंगेज कारनामे दिखाकर लोगों को आकर्षित कर देते हैंऔर सिख भाई हर तरह का लोगों को प्रसाद देते हैं यह जलसा शाम के समय ही निकलता है और पूरे सिटी में सजावट कर धूम मचाते हैं यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है और आगे भी चलती रहेगीसिख भाइयों का कहना है हम ज़ात पात मे भेदभाव नहीं करते और ना कभी करेंगे हम सब को प्रसाद दुते हैँ