प्रेस विज्ञप्ति
( जम्मू कश्मीर के मंदिरों की विरासत को बचाने के लिए मनोज सिन्हा जी आ गए हैं )
जम्मू 6 जुलाई / श्री अमरनाथ यात्रा वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय महामंत्री व वाइस चेयरमैन हिंदूवादी नेता राजू चंदेल तथा संगठन के वाइस चेयरमैन
श्री एसएस सिंधु जी ने जम्मू में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर यूटी के गवर्नर श्री मनोज सिन्हा जी ने जो बयान दिया है कि पहले परिसीमन उसके बाद चुनाव उसके बाद राज्य का दर्जा इस बात को पूरी तरह सही ठहराते हुए कहां की समस्त देशवासी इस बात का समर्थन करते हैं क्योंकि मनोज सिन्हा साहब का फैसला स्वागत के योग्य है इस मौके पर श्री चंदेल ने कहा किश्री मनोज सिन्हा कश्मीर को लद्दाख में शामिल करें तथा जम्मू का दायरा बढ़ाते हुए उसमें अनंतनाग साउथ कश्मीर तथा कुछ नॉर्थ कश्मीर का हिस्सा लेते हुए जम्मू में शामिल किया जाए और जम्मू विधानसभा का चुनाव कराते हुए जम्मू को राज्य का दर्जा दिया जाए और कश्मीर लद्दाख को यूटी का दर्जा दिया जाए क्योंकि कश्मीर का आतंकवाद पाकिस्तान के इशारे पर आजकल चरम सीमा पर है जिससे आतंकवादीयो में हताशा देखी जा रही है इन आतंकवादियों को कहीं ना कहीं कश्मीर में बैठे हुए अलगाववादियों हुर्रियत वालों का पूरा समापन दिखाई पड़ता है जम्मू कश्मीर की शांति के लिए शांति बहाली के लिए जरूरी आन पड़ा है कि जम्मू को राज्य का दर्जा चुनाव के उपरांत दिया जाए और कश्मीर श्रीनगर वैली को लद्दाख में शामिल कर एक मजबूत शासन प्रशासन की नींव रखी जाए
उन्होंने कहा कि श्री मनोज सिन्हा जी किसी अलीबाबा चालीस चोर गैंग के दबाव में आने की आवश्यकता नहीं है जो उन्होंने निर्णय लिया है वह निर्णय जम्मू कश्मीर राज्य तथा देश के हित में है अलीबाबा चालीस चोर गैंग हमेशा ही भारत सरकार की नीतियों का विरोध करता आया है इनको विरोध के अलावा कोई और काम नहीं सोचता संपूर्ण देश और जम्मू कश्मीर की जनता मनोज सिन्हा जी आपके साथ खड़ी है आपके फैसले आप के निर्णय के साथ खड़ी है
श्री चंदेल ने यूटी गवर्नर श्री मनोज सिन्हा द्वारा दरबार परिवर्तन पर जो करोड़ों रुपए खर्चा किया जाता था उस प्रथा को समाप्त किए जाने का भी समर्थन किया है और कहा कि ऐसा करने से करोड़ों रुपए का जो सालाना सरकार पर बोझ पड़ता था बेवजह वहअब आगे नहीं बढ़ेगा
श्री चंदेल ने कहा कि श्री मनोज सिन्हा जी दूसरे ऐसे मजबूत शक्तिशाली गवर्नर के रूप में मजबूत व ठोस निर्णय लेने वाले शख्सियत सामने आए हैं जैसे कि पहले हमारे पूर्व गवर्नर जगमोहन जी थे
श्री सिन्हा जी उन्हीं की तरहां कठोर निर्णय लेने वाले लोह पुरुष साबित हुए हैं जनता तथा देश के हित में निर्णय लेने वाले महान व्यक्ति साबित हो रहे हैं श्री चंदेल ने कहा कि हमारे जम्मू कश्मीर को मंदिरों का शहर कहा जाता है अगर एक सबसे बड़ा निर्णय श्री मनोज सिन्हा जी ले जितने भी जम्मू कश्मीर में मंदिर प्राचीन मंदिर है उन तमाम मंदिरों को एक साइन बोर्ड के द्वारा उसके आधीन लिया जाए तो जम्मू कश्मीर में पर्यटक को बढ़ावा मिलेगा तथा श्रद्धालुओं के लिए इन मंदिरों को बेहतरीन तरीके से रखरखाव तथा जम्मू कश्मीर की मंदिरों की विरासत को बचाया जा सकता है आज जम्मू कश्मीर के प्राचीन मंदिरों को लोग लूट लूट कर के खा रहे हैं ज्यादातर मंदिरों की बेशुमार संपत्ति को यहां के ट्रस्टीयो ने बेच खाया है या बेचने की फिराक में है यह मंदिर राष्ट्र की धरोहर है जम्मू कश्मीर की विरासत है इन तमाम मंदिरों को जल्द से जल्द एक नया साइन बोर्ड बनाकर गवर्नर साहब सरकार के अधीन ले इन पर किसी व्यक्ति विशेष का अधिकार नहीं होना चाहिए यह जम्मू कश्मीर तथा भारत सरकार की विरासत है